कोटा। मोयरा सरिया की ओर से शनिवार को एक होटल में आई.आई.ए. की गाइडेंस में आर्किटेक्टस मीट का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी की ओर से डायरेक्टर संदीप जैन, प्रतीक जैन, मनोज जैन, डिस्ट्रीब्यूटर नेमिनाथ स्टील कारपोरेशन, सब डिस्ट्रीब्यूटर नीरज खंडेलवाल, श्याम खंडेलवाल, विनायक प्रमोटर्स एवं राजस्थान के सभी सेल्स ऑफिसर्स शामिल हुए।
कंपनी का उद्देश इस मीटिंग में मोयरा सरिया की गुणवत्ता के बारे में आर्किटेक्टस के साथ चर्चा करना रहा। कार्यक्रम के दौरान जयपुर से आए जाने माने आर्किटेक्ट ध्रुव गुप्ता ने अपने आर्किटेक्चरल आइडियाज को सभी के साथ साझा किया।
कंपनी की ओर से मुख्य वक्ता आर्किटेक्ट ध्रुव गुप्ता, चेयरमैन नरोत्तम सिंह राठौर, वाइस चेयरमैन तुषार कोठारी, ट्रेजरारअमित अग्रवाल, सेक्रेटरी भूपेश मालव, को-ऑर्डिनेटर पीयूष पारेता एवं सभी उपस्थित आर्किटेक्ट्स का सम्मान किया गया।