मुंबई। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी गुरुवार को इंट्रा डे में नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। गुरुवार को सेंसेक्स 474.46 (0.71%) अंकों की बढ़त के साथ 67,571.90 के लेवल पर बंद हुआ वहीं दूसरी ओर निफ्टी 146.00 (0.74%) अंक चढ़कर 19,979.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन निफ्टी पहली बार 20,000 काफी करीब तक पहुंचा। निफ्टी इंडेक्ट इंट्राडे में 19,991 के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर रहे। वहीं इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रेड्डीज लैब, सिप्ला, ग्रासिम, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं रिलायंस, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, आईसर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया के शेयर टॉप लूजर रहे।