20,000 का फोन सिर्फ 2 हजार में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

0
201

नई दिल्ली। 20,000 का फोन अगर 2 हजार में मिल रहा हो तो आपको यकीं नहीं होगा न। परन्तु यह सच है Vivo Y21 फ़ोन आप ऑफर में लगभग 2 हजार में खरीद सकते हैं।
कम्पनी ने पिछले साल भारत में इस फ़ोन को 20,000 रुपये से कम के लॉन्च किया था।

मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी से लैस इस वीवो स्मार्टफोन की अमेजन पर एमआरपी 19,990 रुपये है। लेकिन आप इस फोन को दरअसल, बैंकिंग ऑफर और एक्सचेंज डील ने फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। अगर आपको अपने रोजमर्रा के कामों के लिए लंबी बैटरी लाइफ और डिसेंट परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की जरूरत है, तो Vivo Y21 शायद आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां हमने बताया है कि Vivo Y21 को 2 हजार रुपये में कैसे खरीदा जा सकता है।

ऑफर : दरअसल, अमेजन पर आपको यह ऑफर मिल रहा है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y21 (Diamond Glow, 4G+64GB) वेरिएंट की कीमत एमआरपी 19,990 रुपये है लेकिन यहां फोन 34% डिस्काउंट के साथ मात्र 13,269 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यानी बिना किसी बैंक कार्ड या एक्सचेंज डील के फोन 6,721 रुपये कम में मिल रहा है।

यदि आप ईएमआई ट्रांजेक्शन के लिए यस बैंक क्रेडिट कार्ड, स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड, एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा, तो आपको 2000 रुपये की छूट मिलेगी। जिसके बाद, फोन की कीमत घटकर 11,269 रुपये हो जाएगी।

इसके अलावा, यदि आप एक्सचेंज कराने के लिए एक पुराने स्मार्टफोन हैं, तो आप फोन की कीमत को 9200 रुपये तक और कम कर सकते हैं। मान लीजिए, आपको पुराने फोन पर आपको पूरा एक्सचेंज बोनस मिल जाता है, तो फोन की कीमत सिर्फ 2069 रुपये रह जाएगी। (ध्यान रहे, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)

वेरिएंट:ऑफर फोन के डायमंड ग्लो कलर वेरिएंट पर मिल रहा है। फोन के मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट पर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं मिलेगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y21 (Midnight Blue, 4GB+64GB) की एमआरपी 17,990 रुपये है, लेकिन यह 29% छूट के साथ 12,800 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर को छोड़कर, मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट पर समान बैंकिंग ऑफर मिल रहे हैं।

फोन की खासियत: Vivo Y21 में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट शामिल है और यह फास्ट चार्जिंग के लिए 18W सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है। फोन में सेफ्टी के लिए एक साइंड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए, आपको 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा का लेंस है जो वाटर ड्रॉप नॉच में फिट है।