सैमसंग गैलेक्सी J4+, गैलेक्सी J6+ भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

0
834

नई दिल्ली।सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी जे4+ और गैलेक्सी जे6+ लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इसी हफ्ते इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया था। इन दोनों बजट स्मार्टफोन 6 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले है। दोनों फोन्स में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिए गए हैं लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन्स में थोड़ा फर्क है। फोन्स में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नॉलजी दी गई है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने स्मार्टफोन में एक इमोटिफाई फीचर दिया है। इसके जरिए यूजर्स मेसेजिंग ऐप्स या सोशल मीडिया ऐप्स पर 22 भारतीय भाषाओं में अवतार बना सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी J4+, गैलेक्सी J6+ की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी जे4+ की कीमत भारत में 10,990 रुपये है और यह ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में मिलेगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे6+ की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में आएगा।

गैलेक्सी जे4+ और गैलेक्सी जे6+ सैमसंग इंडिया रिटेल आउटलेट्स के अलावा, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा। फोन 25 सितंबर से ऑनलाइन मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत, सैमसंग 11 नवंबर तक 990 रुपये में वन-टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है।

Samsung Galaxy J4+ के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिय गया है। इसमें 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। गैलेक्सी जे4+ में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

गैलेक्सी जे4+ ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, सिंगल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। गैलेक्सी जे4+ में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। हैंडसेट का डाइमेन्शन 161.4×76.9×7.9 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है।

सैमसंग गैलेक्सी J6+ के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है।

आगे की तरफ, हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस/ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे6+ ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेन्शन 161.4×76.9×7.9 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है।