OPPO Reno सीरीज के फोन 16GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च

0
18

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने रेनो सीरीज के तहत दो पावरफुल स्मार्टफोन OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro को लॉन्च कर दिया है। OPPO Reno सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 8250 SoC के साथ आने वाला ओप्पो का पहला फोन है।

फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है और बारिश में भी फोन को बचाने में मदद करता है। इसके साथ ही फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 50MP का फ्रंट कैमरा है। जानिए फोन की कीमत और सभी खासियतों के बारे में:

कीमत और कलर वैरिएंट
ओप्पो रेनो 12 प्रो के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,800 रुपये) से शुरू होती है। यह दो और वेरिएंट में आता है: 16GB + 256GB और 16GB + 512GB की कीमत क्रमशः CNY 3,699 (लगभग 43,300 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 46,800 रुपये) है। Reno 12 Pro फोन तीन कलर वैरिएंट में आता है: सिल्वर फ़ैंटेसी पर्पल, एबोनी ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड।

वहीं Reno 12 को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह तीन और वेरिएंट में आता है: 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, और 16GB + 256GB। रेनो 12 सॉफ्ट पीच, एबोनी ब्लैक और मिलेनियम सिल्वर में आता है।

फीचर्स:ओप्पो रेनो 12 प्रो और रेनो 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। दोनों फोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। रेनो 12 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है तो वही रेनो 12 डाइमेंशन 8250 स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है। दोनों फोन 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेनो 12 सीरीज में 50MP वाइड-एंगल लेंस, 50MP पोर्ट्रेट लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए आपको रेनो 12 और 12 प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। रेनो 12 सीरीज आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। नए रेनो 12 फोन भी AI से लैस हैं।