Vivo Y36t फोन 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ 9000 से भी कम में लॉन्च

0
39

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने अपने सस्ते फोन के तौर पर Vivo Y36t को लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। फोन लॉन्च ऑफर के तहत, डिस्काउंट प्राइस पर खरीदने के लिए मिल रहा है। फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ हैवी रैम, बैटरी और कैमरा है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

स्पेसिफिकेशन: वीवो ने Y36t को दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्लैक और सैफायर ग्रीन में लॉन्च किया है।। इसमें 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो वॉटरड्रॉप कटआउट के साथ आता है। डिस्प्ले में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1612×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है।

वीवो Y36t में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2.0GHz पर डुअल-कोर सेटअप और 1.8GHz पर हेक्सा-कोर कॉन्फिगरेशन शामिल है। यह 6GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC5.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

अब चूंकि यह एक बजट स्मार्टफोन है, इसलिए इसमें बेसिक कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है जिसमें 4x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी और फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें फेशियल रिकॉग्निशन का सपोर्ट शामिल है। वीवो Y36t के अन्य खास फीचर्स में 150% लाउड वॉल्यूम मोड, डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग शामिल है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओरिजनओएस 4 पर काम करता है।

कीमत: जैसे कि हम बता चुके हैं फिलहाल कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। यह चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जिंगडोंग पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन 749 युआन (करीब 8,700 रुपये) की शुरुआती डिस्काउंट प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिस्काउंट पीरियड खत्म हो जाने के बाद, इसकी कीमत 799 युआन (करीब 9,300 रुपये) हो जाएगी।