नई दिल्ली। Poco F6 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह Snapdragon 8s Gen 3 के साथ आने वाला पहला फोन है और इस पर गजब ऑफर्स दिए गए हैं।कंपनी ने Poco F6 को God Mode On टैगलाइन के साथ टीज किया था और दावा है कि परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस जबरदस्त होगा।
इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा। बड़े 1.5K AMOLED डिस्प्ले के अलावा इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है और इसपर दो साल की वारंटी का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
Poco F6 की कीमत
नए डिवाइस का बेस वेरियंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरियंट्स क्रम से 31,999 रुपये और 33,999 रुपये कीमत पर उतारे गए हैं लेकिन इनपर खास ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। इस डिवाइस की पहली सेल 29 मई को होने जा रही है और इसे Flipkart से ऑर्डर किया जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और टाइटेनियम में लॉन्च हुआ है।
बात ऑफर्स की करें तो ICICI बैंक कार्ड की मदद से भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। पहली सेल में फोन 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, बाकी दोनों वेरियंट्स क्रम से 27,999 रुपये और 29,999 रुपये कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। पहली सेल में ही 1 साल की अतिरिक्त वारंटी का फायदा भी मिलेगा।
Poco F6 के स्पेसिफिकेशंस
पोको के नए मिडरेंज डिवाइस में 1.5K CrystalRes Flow AMOLED डिस्प्ले 2400nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ दिया गया है। दमदार Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और Poco IceLoop System कूलिंग का फायदा इसमें मिल जाता है। यह खास AI एयर जेस्चर्स को भी सपोर्ट करता है। Poco F6 के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 OIS+EIS प्राइमरी कैमरा और सामने 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
IP64 रेटिंग के साथ आने वाले पोको स्मार्टफोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 90W turbo चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और यह फोन तीन बड़े एंड्ऱॉयड अपडेट्स के अलावा चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेगा। कंपनी ने जल्द भारत में Poco Buds, Poco Pad और Poco Powebank लॉन्च करने की बात भी कही है।