नई दिल्ली। JEE Advanced 2024: देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में इस साल बीई/बीटेक दाखिले के लिए IIT मद्रास द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (उच्च) 2024 (JEE Advanced 2024) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (Admit Card) आज से डाउनलोड किए जा सकते हैं। संस्थान ने उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आइडी पर प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक भेज दिए हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र (JEE Advanced Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी लॉग-इन आइडी और पासवर्ड की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।