Stock Market: सेंसेक्स 268 अंक चढ़कर 74200 के पार और निफ्टी 22598 पर बंद

0
13

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी भारी उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि बाजार में बढ़त के साथ हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। बुधवार को सेंसेक्स 267.75 (0.36%) अंक मजबूत होकर 74,221.06 पर बंद हुआ।

दूसरी ओर, निफ्टी 68.75 (0.31%) अंक चढ़कर 22,597.80 पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सिप्ला और टाटा कंज्यूमर्स के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी।

शेयर बाजार के कामकाज में कई ऐसी कंपनियों के शेयर रहे हैं जिनमें बंपर उछाल दर्ज किया गया है। हिंदुस्तान जिंक के शेयर पिछले एक महीने में निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं, कमजोर नतीजे के बाद BHEL के शेयर 5% गिर गए. भारत में लोकसभा चुनाव की शुरुआत के साथ ही विदेशी निवेशक रोजाना 1800 करोड रुपए के शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर सिप्ला, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक टॉप गेनर रहे, जबकि एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।