HMD Aura फोन 10 हजार से कम में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
30

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाले पॉपुलर ब्रांड HMD Global ने बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन HMD Aura लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है। फोन में 4GB रैम के साथ बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है।

फोन बेसिक कैमरा सेटअप के साथ आता है। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में यूरोप में तीन अलग-अलग मॉडल के साथ एंट्री-लेवल रिपेयरेबिलिटी-फोकस्ड पल्स सीरीज लॉन्च की थी और अब कंपनी ने एचएमडी Aura मॉडल लॉन्च कर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

स्पेसिफिकेशन
HMD Aura स्मार्टफोन 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 900 x 1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा रखने के लिए वॉटर ड्रॉप कटआउट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें चौड़ा डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसे ग्लेशियर ग्रीन और इंडिगो ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

दमदार प्रोसेसर
फोन 28nm Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है, जो Nokia C31 को भी पावर देता है। कंपनी का कहना है कि यह गीकबेंच 6 सीपीयू टेस्ट में सिंगल-कोर में लगभग 160 और मल्टी-कोर में 725 स्कोर करता है। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। 4GB रैम रेगुलर वेब ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे कामों को करने के लिए पर्याप्त है।

कैमरा और बैटरी
फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है और सेल्फी के लिए, फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए, बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

नए HMD Aura की कीमत
जैसा कि हम बता चुके हैं, कंपनी ने फिलहाल HMD Aura को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत AUD 180 (~$118 यानी करीब 9800 रुपये) है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में HMD Pulse (4GB+128GB) की कीमत AUD 230 (~$150 यानी 12,500 रुपये) में उपलब्ध है।