महिंद्रा XUV300 पर ₹1.79 लाख का डिस्काउंट; जानिए वेरिएंट वाइज छूट

0
34

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी महिंद्रा XUV300 के MY 2023 पर बंपर छूट ऑफर कर रही है। ग्राहक मई महीने के दौरान महिंद्रा XUV300 के W8 के डीजल वेरिएंट पर अधिकतम 1.79 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

बता दें कि यह डिस्काउंट पिछले महीने की तुलना में लगभग 20,000 रुपये अधिक है। वहीं, मई महीने के लिए महिंद्रा XUV300 के W8 पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

जबकि XUV300 के W6 वेरिएंट पर 1.33 लाख रुपये, W4 वेरिएंट पर 95,000 रुपये जबकि W2 वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। बता दें कि इस छूट में कैश डिस्काउंट, ऑफिशियल एसेसरीज के साथ एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है।

एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV300 में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, 1.2-लीटर TGDI टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। कार के सभी इंजन को स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। जबकि टर्बो पैट्रोल इंजन और डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए इस कार में 7-एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा XUV300 की कीमत
दूसरी ओर महिंद्रा XUV300 के इंटीरियर में ग्राहकों को 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रेन सेंसिंग वाइपर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। महिंद्रा XUV300 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.76 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि बीते 29 अप्रैल को कंपनी ने महिंद्रा XUV300 का अपडेटेड वर्जन XUV3X0 भारत में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।