Chana Price: मांग बेहतर बनी रहने से चना की कीमतों में तेजी का रुख जारी

0
49

नई दिल्ली। Chana Price: दाल मिलर्स की अच्छी क्वालिटी का चना पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा। जिससे चना में लिवाली मजबूत बनी हुई है और बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा है। मांग व आपूर्ति में बढ़ते अंतर को देखते हुए यहां से चना की कीमतों में 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है।

स्टाकिस्टों व दाल मिलर्स की मजबुत मांग के चलते दिल्ली चना की कीमतों में आज 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 7000/7025 रुपए व राजस्थान लाइन 7075/7125 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

उत्पादक मंडियों में आवक कमजोर पड़ने व लिवाली बेहतर होने से मध्य प्रदेश की मंडियों में आज चना के भावो में 100/250 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव अशोकनगर 6500/6800 रुपए गंजबासोदा 6400/6700 रुपए पिपरिया 6400/6781 रुपए कटनी 7025/7075 रुपए इंदौर 6850/6900 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

इसी प्रकार राजस्थान की मंडियों में भी आज चना के भाव 100/200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर जयपुर 7000/7050 रुपए कोटा 6000/6570 रुपए सुमेरपुर 6350/6450 रुपए व किशनगढ़ 6500/6625 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। कानपुर चना भी 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 6950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।