Stock Market: सेंसेक्स 83 अंक सुधर कर 74 हजार के पार और निफ्टी 22,556 पर

0
18

मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट खुले। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 83 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 74,037 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 27 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,556 पर कारोबार करता दिखा।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
निफ्टी 50 इंडेक्स पर अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, एसबीआई, एलटीआईमाइंडट्री, डीआर रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, एचयूएल और एनटीपीसी 1.6 फीसदी तक की बढ़त के साथ टॉप पर रहे।सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमशः 0.36 प्रतिशत और 0.58 प्रतिशत अधिक कारोबार किया। सेक्टरों में, निफ्टी रियल्टी ने 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया। वहीं, निफ्टी पीएस बैंक सबसे अधिक (0.3 प्रतिशत नीचे) गिरा।

विदेशी बाजारों का हाल
वैश्विक स्तर पर, एशियाई बाजारों में आज सुबह मिलाजुला रुख रहा और निक्केई 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, ASX200, कोस्पी और हैंग सेंग में 0.2 प्रतिशत तक की बढ़त हुई।रातों-रात, एसएंडपी500 और नैस्डैक कंपोजिट 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए, जबकि डॉव जोन्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 52.63 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,953.31 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 74,189.19 के हाईएस्ट और 73,762.37 के निचले स्तर तक चला गया था। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी (Nifty) 27.05 अंक या 0.12 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 22,529.05 पर बंद हुआ।