Kota Mandi: आवक की कमी से कोटा मंडी में गेहूं, चना और मैथी के भाव में उछाल

0
19

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को आवक की कमी से गेहूं 25 रुपये,चना 50 रुपये और मैथी 100 रुपये तेज बिकी। सभी कृषि जिन्सों की मिलाकर करीब 70 हजार कट्टे और लहसुन की 12000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं 2400 से 2650, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2000 से 2250, मक्का 2000 से 2150, जौ नया 1800 से 2050 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2400 से 2651 धान (1509) 3000 से 3251 धान (1718) 3600 से 3951 धान पूसा 2200 से 3301 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 6500 से 7500, उड़द 5000 से 9300, चना देशी 5800 से 6601 चना मौसमी 5800 से 6450, चना पेप्सी 5800 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल। तिल्ली 11500 से 13500 सोयाबीन 4200 से 4701, सरसों 4500 से 5651, अलसी 4800 से 5250 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया नया सूखा बादामी 6400 से 7000 धनिया नया ईगल 6800 से 7200 रंगदार 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 4000 से 18500 मैथी 5500 से 6400 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल।