रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक के लॉन्च से पहले कीमत एवं फीचर्स लीक

0
66

नई दिल्ली। Royal Enfield Himalayan 450: इस त्योहारी सीज़न में, रॉयल एनफील्ड अपनी नयी हिमालयन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नई हिमालयन 450 नवंबर में लॉन्च होगी।

कुछ समय पहले इसकी टेस्टिंग से जुड़ी की कई तस्वीरें लीक हुई हैं लेकिन अब हिमालयन 450 के प्रोडक्शन वर्जन को देखा गया है। आइये आपको बताते हैं कि नई Royal Enfield Himalayan 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल के फीचर्स और कीमत के बारे में:

कीमत: इस बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। नई रॉयल एनफील्ड का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर, BMW G 310 GS और Yezdi एडवेंचर से होगा।

फीचर्स

  • एनफील्ड हिमालयन में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. ये 40-45bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है।
  • इसमें बाइक में सस्पेंशन सेटअप कलर/केसिंग, फ्यूल टैंक और साइड कवर के आसपास स्टाइलिंग मिल सकती है।
  • हिमालयन 450 के फ्रंट में 21 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा।
  • ब्रेक की बात करें तो इसमें आपको के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे।
  • इस बाइक में बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए एक ट्यून्ड इंजन मिलेगा और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
  • ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़े जाने की संभावना है। बाइक के फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक से लैस होगी।