भारत में कब होगा लॉन्च OnePlus 7T Pro, जानिए

0
756

नई दिल्ली।स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस हर साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स साल की पहली छमाही में ही लॉन्च कर देती है और इसके बाद साल की दूसरी छमाही में डिवाइस का ‘T’ वेरियंट लॉन्च किया जाता है। इस साल भी कंपनी ने दो फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च किए लेकिन बीते दिनों केवल पहले डिवाइस का ही ‘T’ वेरियंट OnePlus 7T लॉन्च किया गया। पिछले सप्ताह वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को भारत में उतारा लेकिन OnePlus 7T Pro से जुड़ी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

वनप्लस अपनी OnePlus 7T सीरीज का ग्लोबल लॉन्च इवेंट 10 अक्टूबर को करने जा रहा है और इसी इवेंट में OnePlus 7T Pro भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने बेशक इस स्मार्टफोन को लेकर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है, लेकिन एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स के एक बैंकिंग ऑफर पेज से सामने आया है कि OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन इसी महीने भारत में कस्टमर्स के लिए आ सकता है। ऑफर पेज पर लिखा है कि एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को नए डिवाइस पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

भारत में कब शुरू होगी सेल?
वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि OnePlus 7T की भारत में सेल तीन प्लैटफॉर्म्स पर शुरू हो सकती है, जो वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट, ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स (क्रोमा, रिलायंस डिजिटल) हैं। खास बात यह है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमजॉन पर नए OnePlus 7T की सेल इसके करीब पांच दिन बाद 15 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इस डिवाइस से जुड़े कुछ डीटेल्स और फोटो पहले भी सामने आए थे और पहले माना जा रहा था कि इसे भी OnePlus TV के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 7T Pro: क्या होगा खास?
हाल ही में सामने आई एक फोटो में सामने आया है कि OnePlus 7 Pro के मुकाबले OnePlus 7T Pro में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ एक टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया जाएगा। अगर यह सच है तो OnePlus 7T Pro रियर क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आने वाला कंपनी का पहला डिवाइस होगा। इसमें भी OnePlus 7T की तरह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा मकैनिज्म देखने को मिल सकता है।