दिवाली मुहूर्त पर गुलजार हुआ बाजार, निवेशकों को 2.3 लाख करोड़ का मुनाफा

0
58

सेंसेक्स 355 अंक की तेजी के साथ 65,260, निफ्टी 19500 पर

मुंबई। Muhurat Trading In Share Market: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया। प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स 500 अंक के पार पहुंच गया तो निफ्टी में भी रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी मार्केट ओपन होने के बाद भी बरकरार रही।

मुहूर्त सत्र में ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 65,418.98 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के अंत सेंसेक्स 355 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 65,260 अंक पर ठहरा। बता दें कि सेंसेक्स ने 5 साल में दूसरी सबसे अच्छी मुहूर्त ट्रेडिंग बढ़त हासिल की।

वहीं, 15 साल की अवधि में यह तीसरी बार है जब सेंसेक्स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है। इस दौरान निवेशकों ने ₹2.3 लाख करोड़ रुपये बनाए। निफ्टी की बात करें तो 100 अंक चढ़कर 19500 अंक पर पहुंच गया।

खास होता है यह सत्र: यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में ट्रेडिंग करने से सालभर समृद्धि बनी रहती है। दरअसल, हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं। यही वजह है कि कारोबारी इस दिन ट्रेडिंग को शुभ मानते हैं।

आपको बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 72.48 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 251.25 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.05 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,425.35 अंक पर बंद हुआ।

शुक्रवार को समाप्त संवत वर्ष 2079 के दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,073.02 अंक यानी 8.47 फीसदी उछला, जबकि निफ्टी 1,694.6 अंक यानी 9.55 फीसदी चढ़ गया। इस दौरान बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 43.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 3,20,29,232.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मंगलवार को बंद रहेगा बाजार: अगले सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार के बीच सिर्फ 4 दिन ट्रेडिंग होगी। दरअसल, बाजार मंगलवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहेंगे। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 540.9 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़ा और निफ्टी 194.75 अंक या एक प्रतिशत बढ़ा।

4 कंपनियों का मार्केट कैप गिरा: वैसे तो पिछले सप्ताह शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी रही लेकिन शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में 4 के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इन चारों कंपनियों का मार्केट कैप 23,417.15 करोड़ रुपये गिर गया। इनमें प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा झटका लगा।

विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली: नवंबर महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली देखने को मिली। इस महीने अब तक भारतीय बाजारों में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की गई है। बता दें कि एफपीआई ने अक्टूबर में 24,548 करोड़ रुपये और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपये निकाले थे।