दिल्ली सर्राफा/ सोने में भारी गिरावट, भाव 45 हजार से नीचे आए, चांदी में तेजी

0
435

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में 208 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्म रुख के चलते घरेलू स्तर पर सोने के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दूसरी तरफ, चांदी के हाजिर भाव में बुधवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। चांदी की कीमत में 602 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी की कीमत 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चाांदी का भाव 67,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में बुधवार को वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती के चलते 208 रुपये की गिरावट देखी गई।’ उन्होंने कहा कि भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 45 पैसे की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव बुधवार को 0.61 फीसद या 10.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1723 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.69 फीसद या 11.98 डॉलर की गिरावट के साथ 1726.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव
वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव बुधवार को 0.74 फीसद या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 26.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का हाजिर भाव इस समय 0.60 फीसद या 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 26.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।