रामगंजमंडी/ ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से धनिया 150 रुपये मंदा बिका

0
452

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की करीब 22 हजार बोरी की आवक रही। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से दोपहर के बाद धनिये में 100 और रुपये प्रति क्विंटल मंदा बोला गया। मंदी स्कूटर व सिंगल पैरेट क्वालिटी में दिखाई दी। बाद में लेवाली भी कमजोर रही। ऑल-ऑवर बाजार पूरे ऑक्शन के बाद 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ बंद हुए।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बुधवार को धनिये की करीब 20000 बोरी की आवक हुई। शुरुआत में भाव 100 से 150 रुपये मंदे खुले थे। कुछ समय बाद ही बाजार समान भावो पर दिखाई दिए। दोपहर के लंच के पहले बाजार कल की अपेक्षा कहीं समान तो कहीं 50 से 75 रुपये की कमजोरी पर बने दिखाई दिए। लेवाली हल्की, कमजोर लेकिन डिमांडे अच्छी रही। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया गीला कम घट के 5800 से 6600 रुपये, बादामी ड्राई 5900 से 6100 रुपये, ईगल 6400 से 6700 रुपये, स्कूटर 6900 से 7400 रुपये, रंगदार 7800 से 10000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 15000 रुपये, पुराना एवरेज 5600 से 5850 रुपये, पुराना मीडियम 6000 से 6200 रुपये, पुराना बेस्ट 6300 से 6400 रुपये।

अन्य जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-
सोयाबीन 4900 /5120 सरसो 4800/ 4981 चना 4500/4650 उड़द एवरेज 4500/6000 उड़द बेस्ट 6500/6950 मक्का पीली 1270/1320 मक्का सफेद 1300/1620 कलौजी 18000/19400 गेहू 1560 से 1628 मेथी 5800/6200 अलसी 4800/4900 ईसबगोल 9800/10500 केथोड़ी 8500/9800 ज्वार 4500/4850 रुपये प्रति क्विंटल।