दिल्ली सर्राफा: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज के भाव

0
44

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में सोमवार को 150 रुपये की तेजी देखने को मिली है। वहीं, सिल्वर में 300 रुपये की बढ़त देखने को मिली है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 63,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

आज चांदी भी 300 रुपये उछलकर 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले बंद में यह 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 23.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के चलते दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 150 रुपये बढ़कर 63,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 2,055 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।