कोटा रेल मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में 1200 करोड़ रुपये कमाए, सर्वाधिक आय माल परिवहन से

0
70

कोटा। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के नौ माह यानी दिसम्बर 2023 तक कोटा मण्डल को 1200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 1148.55 करोड़ से 4.48 प्रतिशत अधिक है। जबकि कोटा मंडल में केवल दिसम्बर माह में 124.72 करोड़ की आमदनी हुई है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 203.98 लाख बुक किये गए यात्रियों से 371.54 करोड़ रुपये, अन्य कोचिंग से 30.11 करोड़ रुपये, माल परिवहन से 718.22 करोड़ रुपये, विविध आय 31.38 करोड़ रुपये शामिल है।