Stock Market: सेंसेक्स 282 अंक उछलकर 72,700 के पार, निफ्टी 22,122 पर बंद

0
71

मुंबई। Stock Market closed घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स सोमवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक मजबूती दिखी।

हालांकि, कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में लाभ सीमित दायरे में रहा क्योंकि अमेरिका से आए आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कमजोर हुई है।

सोमवार को सेंसेक्स 282 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 ने सत्र के दौरान 22,186.65 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और अंत में 82 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,122.25 पर बंद हुआ। निफ्टी 22,122.25 स्तर पर 0.37% बढ़ोतरी के साथ बंद होने से पहले 0.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 22,186.65 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया था।

निफ्टी टॉप गेनर्स और लूजर्स
सोमवार के कारोबार में Grasim Industries, Bajaj Finserv, Bajaj Auto, ICICI Bank और Cipla निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। Coal India, SBI Life Insurance, L&T, LTIMindtree और HDFC Life निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख लाभ में रहे। दूसरी ओर, एलएंडटी विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस और टाटा मोटर्स प्रमुख घाटे में रहे।