कोटा मंडल में बिना टिकट यात्रियों से एक दिन में 1.80 लाख रुपये जुर्माना वसूला

0
45

कोटा। कोटा मंडल में सोमवार को मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा एवं चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम के चल टिकट परीक्षक के सहयोग से कोटा-शामगढ़ खंड के चार ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग चलाकर कुल 297 मामले पकड़े। जिससे रेलवे को इस वर्ष अब तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में सर्वाधिक कुल 1,80,455 रुपये का जुर्माना वसूला।

विशेष टिकट चेकिंग अभियान गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 06616 मेमू, गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एवं गाड़ी संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस में कुल 107 मामले बिना टिकट यात्रा के एवं 190 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए। जिनसे क्रमशः 88,535 रुपए एवं 91,920 रुपए जुर्माना वसूला गया।

टिकट चेकिंग में टिकट परीक्षक राकेश गोयल, वृजेश सिसोदिया, प्रेमनाथ, रवि प्रकाश, आरपीएफ निरीक्षक शिशपाल, गणपत सिसोदिया एवं सीएमआई सुवालाल मीना की विशेष भूमिका रही।