Gold Price: सोना हुआ सस्ता; चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए आज के भाव

0
33

नई दिल्ली। Gold Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 900 रुपये की गिरावट के साथ 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बुधवार को 50 रुपये की मामूली गिरावट के एक दिन बाद गुरुवार को पिछले सत्र में 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा के बाद लगातार तीसरे दिन पीली धातु में गिरावट आई। इस बीच, चांदी भी 500 रुपए टूटकर 92,100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”विदेशी बाजारों से मंदी के संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमत 900 रुपये की गिरावट के साथ 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।” वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर हाजिर सोने का भाव 35 डॉलर की गिरावट के साथ 2,340 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी के भाव भी गिरावट के साथ 30.45 डॉलर प्रति औंस रह गया।