Realme Narzo 50 भारत में सिर्फ 12,999 रुपये में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
178

नई दिल्ली। Realme Narzo 50 को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा मिलने वाला है जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 5,000 mAh की बैटरी से लैस है जिसकी बदौलत ये आराम से घंटों तक चलता है।

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए क्योंकि इसमें आपको दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है जिसकी बदौलत आप सुपरफास्ट गेमिंग का एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। गेमर्स को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आएगा साथ ही बेहतरीन रिफ्रेश रेट होने की वजह से इसकी स्क्रीन भी आपको एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगी।

Realme Narzo 50 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Nazro 50 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। फोन को हाई रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन एक पंच-होल सपोर्ट दिया जाएगा। Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में Helio G96 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन को दो स्टोरेज 4GB और 6GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि 64 जीबी और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

स्मार्टफोन की बैटरी
लिस्टिंग के मुताबिक Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में 4,800mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड RealmeUI 3.0 सपोर्ट के साथ आएगा। Realme Narzo 50 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में मेन कैमरे के तौर पर 50MP प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर और माइक्रो सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा।