Kota Dussehra: मेले में बिखरा रूप सौंदर्य का जादू, ब्राइडल मेकअप में कशिश विजयी

0
49

कोटा। Kota Dussehra-2023: राष्ट्रीय मेला दशहरा-2023 में मंगलवार को बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 10 महिलाएं सजधज कर आईं। हार, कर्णफूल, टिकला, बाजूबंद, चूड़ी, कमरबंद जैसे आभूषणों से सजी नवयौवनाएं बिंदी काजल में रुप सौंदर्य को द्विगुणित करती प्रतीत हो रही थी।

देश के अलग अलग प्रांतों की परंपरा को प्रदर्शित करती युवतियों ने लहंगा चुन्नी में वधु के रूप में अद्भुद सौंदर्य का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने केटवाक करके भी दिखाया। सभी प्रतियोगी फुल मेक अप और ड्रेस अप में थी।

इस दौरान आयुक्त सरिता सिंह, मेला मजिस्ट्रेट भावना शर्मा, दयावती सैनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में छावनी निवासी कशिश शेख को प्रथम स्थान मिला। वे राजस्थानी वेशभूषा में सजकर आईं थीं। वहीं पाकिस्तानी ड्रेस अप में आईं झालावाड़ की इल्मा खान द्वितीय रही। बंगाली वेश धारण कर आई महावीर नगर निवासी रीना चौधरी को तृतीय स्थान मिला। रीना पहले भी दो बार विजेता रह चुकी हैं