IJSO Result: एलन स्टूडेंट्स ने आईजेएसओ में 5 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीते

0
68

कोटा। International Junior Science Olympiad: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। 20वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में भारतीय टीम ने 6 मैडल जीते हैं, जिसमें 5 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल है। भारतीय टीम में ये सभी स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। बैंकोक में हुए फाइनल में 54 देशों के 300 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के पांच विद्यार्थियों ने गोल्ड एवं एक ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। इनमें सोहम पेडणेकर, कनिष्क जैन, महरूफ खान, दिव्य अग्रवाल एवं रूद्र पेठानी ने गोल्ड मैडल जीता है। जबकि अर्चित भालोदिया ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है।

कनिष्क एलन वर्कशॉप का स्टूडेंट रहा है। जबकि अन्य सभी एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इन स्टूडेंट्स ने बैंकॉक में 1 से 9 दिसंबर तक आयोजित हुए 20वें आईजेएसओ में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

अब तक 34 गोल्ड, 5 सिल्वर मैडल
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने 2015 से अब तक इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड में 35 गोल्ड और 5 सिल्वर मैडल जीते हैं। इस वर्ष 20वां आईजेएसओ हुआ। आईजेएसओ 2014-15 में दो गोल्ड व एक सिल्वर, 2015-16 में चार गोल्ड, 2016-17 में चार गोल्ड, दो सिल्वर, 2017-18 में चार गोल्ड, एक सिल्वर, 2018-19 में छह गोल्ड, 2020-21 में चार गोल्ड, 2021-22 में पांच गोल्ड एवं 2022-23 में पांच गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल हासिल किया है।

पांच चरणों में ओलम्पियाड
डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि आईजेएसओ की परीक्षा पांच चरणों में होती है। पहले चरण के बाद एलन से 72 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनजेएसओ के लिए होता है। दूसरे चरण के बाद पूरे देश से 36 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण ओसीएससी के लिए होता है, जिसमें 31 विद्यार्थी एलन से थे। ओसीएससी कैम्प के बाद टॉप छह स्टूडेंट्स का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ।