5G नेटवर्क के लिए एयरटेल की टीसीएस से साझेदारी

0
505

नई दिल्ली। भारती एयरटेल और टीसीएस ने भारत के लिए 5G नेटवर्क समाधानों के लिए एक रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की है। टाटा समूह ने ओ-आरएएन आधारित रेडियो और एनएसए/एसए कोर अत्याधुनिक विकसित किया है।

टाटा समूह और उसके भागीदारों की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए एक स्वदेशी तकनीक को पूरी तरह से दूरसंचार से स्टैक को एकीकृत किया है। यह जनवरी 2022 से वाणिज्यिक विकास के लिए उपलब्ध होगा।एयरटेल भारत में अपनी 5जी रोलआउट योजनाओं के हिस्से के रूप में इस स्वदेशी समाधान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तैनात करेगी और जनवरी 2022 में भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रोजेक्ट शुरू करेगी।

ये ‘मेड इन इंडिया’ 5जी उत्पाद और समाधान वैश्विक मानकों के अनुरूप हैं, और मानक ओपन इंटरफेस और ओ-आरएएन एलायंस द्वारा परिभाषित अन्य उत्पादों के साथ इंटर-ऑपरेट करते हैं। 5जी सॉल्यूशन भारत के लिए निर्यात के लिए अवसर खोलेगा, जो अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है।