मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 52,588 और निफ्टी 15,773 पर बंद

0
491

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 14 पॉइंट (0.03%) की मजबूती के साथ 52,588 पर रहा। एनएसई निफ्टी 26 पॉइंट यानी 0.17% की मजबूती के साथ 15,773 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी रिकॉर्ड हाई के करीब 15,895 पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स आज भारी बढ़त के साथ लगभग 240 पॉइंट ऊपर रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुला था। वह पहली बार 53,000 पॉइंट के पार गया था। सोमवार को 52,574 पॉइंट पर बंद हुआ सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान निचले लेवल से 537 पॉइंट ऊपर 53,057 पॉइंट तक गया था। कल 15,746 पर बंद हुए निफ्टी ने 100 पॉइंट की मजबूत शुरुआत दी थी।

बाजार में चौतरफा तेजी का रुझान रहा और बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी-मझोली कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी हुई। लेकिन कारोबार बंद होने पर निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स में सिर्फ 0.05% की मजबूती रही। हालांकि, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.47% पर्सेंट उछाल के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.34% का उछाल निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में रहा। निफ्टी का IT, मेटल, एनर्जी, फार्मा, मीडिया और सरकारी बैंकों के स्टॉक इंडेक्स में मजबूती आई। निफ्टी के फाइनेंशियल, FMCG, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों के इंडेक्स में बिकवाली का रुझान है।

जानकारों के मुताबिक, अमेरिका में अगले दो वर्षों में इंटरेस्ट रेट हाइक घरेलू बाजार के लिए बड़ा जोखिम है। इस मोर्चे पर फेड रिजर्व क्या कदम उठाएगा, इसको लेकर उसके वरिष्ठ अधिकारियों के विरोधाभासी बयानों के चलते निवेशक ऊहापोह में थे। इस मामले में अब जाकर कुछ स्पष्टता आई है।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 2.14% की गिरावट आई। कारोबार की शुरुआत में यह 3% से ज्यादा की गिर गया था। इंडिया VIX बताता है कि अगले 30 दिनों में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी सालाना आधार पर कितना चढ़ सकता है। इसमें गिरावट आना, शेयर बाजार में मजबूती कायम रहने का संकेत होता है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इसमें 1.76% का इजाफा हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में मजबूती रही, जबकि निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, HUL और इंडसइंड बैंक में बिकवाली से दबाव बना। निफ्टी की बढ़त को कम करने वाले शेयरों में एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, HUL और कोटक बैंक शामिल रहे। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स को लाल निशान में जाने से बचाने मारुति की 5% की बढ़त का बड़ा हाथ रहा।