जयपुर। राज्य में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट और अन्य मुद्दों को लेकर 25 अप्रैल से प्रस्तावित पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल एक माह के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्य में कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए जिस तरह के हालात बने हैं, उसमें पंप संचालक आमजन को अपने कारणों से और परेशानी में नहीं डालना चाहते। दूसरी ओर, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग पर राज्य सरकार कोविड लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंपों को 24 घंटे खोले जाने पर सहमत भी हो गई है। इस संबंध में मंगलवार देर रात तक आदेश निकल सकते हैं।
पेट्रोल पंप संचालकों की राज्य सरकार से बातचीत भी मंगलवार को चल रही है। इसी दौरान यह फैसला किया गया है। पेट्रोलियम संचालकों की हड़ताल संबंधी संचालन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भट्टी ने बताया कि राज्य सरकार का रुख भी कई मांगों को लेकर सकारात्मक दिखाई दे रहा है। ऐसे में दोनों परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इस फैसले की अधिकृत घोषणा कुछ देर में कर दी जाएगी।
कल से देर रात तक खुल सकते हैं पेट्रोलपंप
कोविड लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंपों को सरकार ने रात 8 बजे तक ही खोले जाने की अनुमति दे रखी है। जानकारी के अनुसार पंप संचालकों ने राज्य सरकार से बातचीत में यह भी डिमांड की है कि आधी रात को यदि हाईवे पर कोई वाहन लंबी दूरी से आ रहा है तो उसको परेशानी हो सकती है। किसी भी आपात वाहन को भी शहर, ग्रामीण क्षेत्र या हाईवे पर ऐसी परेशानी से जूझना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में पंपों को अपने नियत समय तक खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि सरकार इस पर सहमत हो गई और संभवत मंगलवार शाम या देर रात तक इस संबंध में भी आदेश जारी हो सकते हैं। यानी जो पंप 24 घंटे खुलते हैं और जो रात 11 बजे तक खुलते हैं, उन्हें उस समय तक खोलने की अनुमति होगी।