नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपनी गैलेक्सी M और गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। पिछले दिनों कंपनी ने गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 देश में लॉन्च किए। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एम और ए सीरीज के दो और फोन्स लाने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy M42 5G और Galaxy A42 5G को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम42 को मॉडल नंबर SM- M426B/DS जबकि गैलेक्सी ए42 5G को मॉडल नंबर SM-A426B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। BIS लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि इन दोनों डिवाइसेज को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। बीआईएस लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर्स के अलावा और किसी जानकारी का खुलासा नहीं होता है।
Xiaomi Mi Band 6 से 29 मार्च को उठेगा पर्दा
इससे पहले भी दोनों डिवाइसेज को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है। गैलेक्सी एम42 देश में लॉन्च होने वाला गैलेक्सी एम सीरीज का पहला फोन है। इससे पहले आईं लीक में खुलासा हुआ था कि फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 6000mAh बैटरी हो सकती है।
कंपनी ने पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी ए42 5G स्पेसिफिकेशन्स के कुछ फीचर्स का ऐलान कर दिया था। इस फोन में 6.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकती है। डिवाइस को गीकबेंच 5 पर स्नैपड्रैगन 690 5G प्रोसेसर के साथ देखा गया था। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है।