नई दिल्ली। Oppo A74 4G स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इस फोन को 5G और 4G वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स: MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो ए74 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से हुआ है। फोन को मॉडल नंबर OP4F11L1 के साथ लिस्ट किया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 GPU दिया जाएगा। फोन में 6 जीबी रैम और 6.43 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी। ओप्पो ए74 4G को ऐंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
MySmartPrice द्वारा शेयर किए गए लीक पोस्टर में एक टिप्स्टर के हवाले से बताया गया है कि ओप्पो ए74 में 5000mAh बैटरी होगी। फोन में 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कलरओएस 11.1 दिया जाएगा। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर से लैस होंगे। फोन में आगे की तरफ होल-पंच कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा स्थित होगा। ओप्पो ए74 की मोटाई 7.95 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम होगा।
ओप्पो ए74 5G को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया था जिससे स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर होने का पता चला था। हैंडसेट को 6 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट किया गया था। 5G वेरियंट को इससे पहले NBTC, US FCC, TKDN और ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GFC) वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। फोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है। फिलहाल ओप्पो ने आने वाले ओप्पो ए74 के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक पर पूरी तरह भरोसा ना करें।