दिल्ली बाजार/ विदेशों में नरमी से तेल सोयाबीन, मूंगफली दाना में नरमी

0
601

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में पाम ऑयल और सोयाबीन तेल में गिरावट के रुझानों के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को विभिन्न खाद्य तेलों में नरमी देखी गयी। सोयाबीन डीगम (कांडला) में प्रति क्विंटल 150 रुपये और पामोलीन आरबीडी और पामोलीन कांडला में 100-100 रुपये क्विटल की गिरावट दिखी। मूंगफली दाना में 50 रुपये की नरमी दर्ज की गयी। जबकि सरसों तेल के दाम पूर्व के स्तर पर बने रहे। अन्य तेल-तिलहनों के भाव भी पहले के स्तर पर बने रहे।

मलेशिया में पाम ऑयल का भाव आज 4.5 प्रतिशत नीचे चला गया था। इसी तरह शिकॉगो जिंस बाजार में सोयाबीन तेल के भाव कल 4.25 प्रतिशत तक नीचे चले गए थे और बाजार में नीचे में सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा था। शुक्रवार को भी वहां भाव लगभग एक प्रतिशत नीचे चल रहे थे।

सूत्रों ने कहा कि इस समय सरसों का पुराना स्टॉक खत्म है जबकि खपत ज्यादा। ऐसे में सरकार को इसकी रिफाइनिंग पर रोक लगानी चाहिए और नाफेड को सरसों बाजार भाव पर खरीक कर स्टॉक करना चाहिए ताकि समय पर बाजार में हस्तक्षेप कर सके। बाजार के लोगों ने कहा कि इस समय सरसों तेल अपनी अलग जगह बनाता जा रहा है। वर्तमान में दूसरे खाद्य तेलों के मुकाबले सरसों का भाव अपेक्षाकृत कम है।

अन्य तेलों के दाम ऊंचे होने से सरसों तेल का उत्पादन बिना किसी दूसरे तेल का इस्तेमाल करते हुये हो रहा है। सरसों का रिफाइंड भी बनाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि नये सत्र में सरसों की उपज और स्टॉक की स्थिति को देखते 1980-1990 के दशक की तरह सरसों रिफाइंड के उत्पादन को हतोत्साहित किया जाना चाहिये।तेल उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस साल सरसों का 89.5 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,850 – 5,900 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 6,205 – 6,270 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,250 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,460- 2,520 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,025 -2,115 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,155 – 2,270 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 14,550 – 17,550 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,800 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,600 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,400 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,900 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये। पामोलिन कांडला 12,150 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 5,975 – 6,025 रुपये: सोयाबीन लूज 5,850- 5,900 रुपये मक्का खल 3,605 रुपये प्रति क्विंटल।।