दिल्ली सर्राफा/ सोना 44 हजारी हुआ, चांदी 1,036 रुपये महंगी

0
427

नई दिल्ली। शुक्रवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी महंगी हो गई। आज राष्ट्रीय राजधानी में सोना 147 रुपये घटकर 44,081 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, गोल्ड की वैश्विक कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती की वजह से सोने के दाम कम हो गए। पिछले कारोबार में सोना 44,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 1,036 रुपये बढ़कर 64,276 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में यह 63,240 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 171 रुपये की बढ़त के साथ 65,040 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 171 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,040 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 11,001 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर 1:33 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 158 रुपये यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 44,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।