नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की हाजिर कीमतों (Spot Price) में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 149 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे दिल्ली में सोने का मूल्य 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर रात के सत्र में मूल्यवान धातुओं की कीमतों में कमी से राष्ट्रीय राजधानी में सोने एवं चांदी के दाम में यह उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 866 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 64,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को चांदी की कीमत 65,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का दाम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बुधवार को 1,729 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 25.12 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर के मूल्य में बढ़ोत्तरी के बावजूद महामारी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सोने के दाम में गिरावट एक स्तर पर सीमित रही।”
सोना वायदा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर में 03:49 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 174 रुपये यानी 0.39 फीसद के उछाल के साथ 44,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 218 रुपये यानी 0.48 फीसद की तेजी के साथ 45,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
चांदी वायदा
MCX पर मई में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 567 रुपये यानी 0.87 फीसद की तेजी के साथ 65,539 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 569 रुपये यानी 0.86 फीसद की बढ़त के साथ 66,613 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।