रामगंजमंडी में धनिया की आवक बढ़ने से भाव 150 से 200 रुपये क्विंटल लुढ़का

0
629

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में नए और पुराने धनिया मिलाकर करीब 15000 बोरी की आवक रही। इसमें नया धनिया 13000 बोरी व पुराना 2000 से 2500 बोरी शामिल है। आवक बढ़ने और ऊंचे भाव पर समर्थन नहीं मिलने से धनिया 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया।

कारोबारियों के अनुसार बाजार शुरुआत में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ खुले थे। कुछ मालों में तो 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल तक भी मंदे दिखाई दिए। आज पुराने मालो में भी आवक बढ़ी हुई दिखाई दी। वहीं बाजार पुराने मालो में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल मंदे रहे। जैसा कि पिछले दो हफ़्तों से धनिये में अच्छी तेजी का दौर बना हुआ था। हर दिन कभी 100 तो कभी 50 या उससे भी अधिक की तेजी बाजारों में लगातार बनी हुई थी।

बाजार पुराने मालों में 600 से 800 रुपये प्रति क्विंटल व नये धनिये में 1000 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए थे। लगातार घटी हुई आवकों में तेजी के बाद आज आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसका दबाव बाजारों में दिखाई दिया व आज 200 रुपये प्रति क्विंटल ढीले रहे। कारोबारियों के अनुसार लेवाली घटे हुए भावो में अच्छी बनी रही, लेकिन जैसे आवक में बढ़ोतरी का क्रम अगर सोमवार से भी कुछ और बढ़कर दिखाई देता है तो निश्चित ही अगले हफ्ते धनिये में मंदी देखने को मिल सकती है। बाकी ऑल-ऑवर तो इस वर्ष धनिये के बाजारो में तेजी ही दिखाई देती है। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया गीला 5200 से 6200 रुपये, बादामी ड्राई 5800 से 6100 रुपये, ईगल 6300 से 6700 रुपये, स्कूटर 6800 से 7300 रुपये, रंगदार 7600 से 9400 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 13600 रुपये, पुराना चालू 5200 से 5500 रुपये, बादामी 5550 से 5750 रुपये, ईगल 5800 से 6000 रुपये, स्कूटर 6100 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।