कृषि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: चार छात्रों को छह स्वर्ण पदक, 135 को उपाधियां

0
1119

कोटा। कोटा में कोरोना काल में कृषि विश्वविद्यालय कोटा का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह वर्चुअल मोड पर शनिवार को राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राज्यपाल मिश्र ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही।

समारोह में चार विद्यार्थियों को छह स्वर्ण पदक, इनमें कुलाधिपति, कुलपति, स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रदान किए गए। इसी समारोह के दौरान कुल 135 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इनमें विज्ञान स्नातक उद्यानिकी में 51, विज्ञान स्नातक वानिकी में 15, विज्ञान स्नातक कृषि में 54, विज्ञान निष्णात उद्यानिकी में 15 छात्र शामिल हैं।

समारोह में राजसी वैभव की छंटा दिखाई नही दी। पहली बार छात्र व शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद नहीं रहे। ये ऑनलाइन ही समारोह से जुड़े। समारोह में भीड़ एकत्रित नहीं हो, इस कारण प्रबंध मंडल के सदस्य, डीन, विभागाध्यक्ष ही समारोह में उपस्थित रहे।

समारोह के अतिथि पदम् भूषण डॉ. आर.एस. परोदा, संस्थापक अध्यक्ष, टी.ए.ए.एस. एवं पूर्व सचिव कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली थे। समारोह विवि के कुलपति प्रो. डी.सी. जोशी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में कुलाधिपति संविधान उद्यान का ई-शिलान्यास व 2 पुस्तकों का ई-विमोचन भी किया।