नई दिल्ली। Sensex पर सूचीबद्ध 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,90,571.55 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस मामले में सबसे ज्यादा फायदा बजाज फाइनेंस को हुआ। यह सकारात्मक निवेश भावना को दिखाता है।
हालांकि, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले दो स्थान पर काबिज Reliance Industries Ltd (RIL) और Tata Consultancy Services (TCS) के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह कमी देखने को मिली। दूसरी ओर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में काफी अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
आलोच्य तिमाही में Bajaj Finance का बाजार पूंजीकरण 35,878.56 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,63,538.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह पिछले सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों में बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
पिछले सप्ताह HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 34,077.46 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 7,54,025.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दूसरी ओर, HDFC का बाजार मूल्यांकन 31,989.44 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,15,761.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसी अवधि में ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 30,142.34 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,35,771.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, आलोच्य अवधि में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की बाजार हैसियत 22,156.31 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,14,223.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
आलोच्य अवधि में भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 17,266.84 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 2,62,630.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट-कैप 10,520.48 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,50,501.27 करोड़ रुपये हो गए।
पिछले सप्ताह Infosys का बाजार पूंजीकरण 8,540.12 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,82,783.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके विपरीत इसी अवधि में RIL का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपये की कमी के साथ 13,53,624.69 करोड़ रुपये पर रह गया। TCS का बाजार मूल्यांकन 14,090.21 करोड़ रुपये की कमी के साथ 10,02,149.38 करोड़ रुपये पर रह गया।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर RIL रही। उसके बाद TCS, HDFC Bank, HUL, Infosys, HDFC, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, Bajaj Finance और Bharti Airtel का स्थान आता है।