निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 40,500 और निफ्टी 11,900 के पार

0
546

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 16.45 अंक ऊपर 40,538.55 पर और निफ्टी 12.00 अंक ऊपर 11,901.40 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में हल्की गिरावट है।

निफ्टी में भारती एयरटेल का शेयर 10% ऊपर कारोबार कर रहा है। हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा और यूपीएल के शेयरों मे भी 2-2 फीसदी की तेजी है। जबकि कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 142.25 अंक ऊपर 40,664.35 पर और निफ्टी 33.2 अंक ऊपर 11,922.60 पर खुला था।

मंगलवार को बाजार का हाल
कल बीएसई सेंसेक्स 376.60 अंक ऊपर 40,522.10 पर और निफ्टी 121.65 अंक ऊपर 11,889.40 पर बंद हुआ था। बाजार मेटल, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 694 अंकों की बढ़त रही थी। जबकि आईटी इंडेक्स में 1.14% की गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को कोटक बैंक का शेयर 11% से ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा नेस्ले इंडिया का शेयर भी 6% ऊपर बंद हुआ था। जबकि एचडीएफसी का शेयर 2% नीचे बंद हुआ था।

इन शेयरों पर रहेगी नजर

  1. तिमाही नतीजे – बुधवार को एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज, हीरो मोटोकॉर्प, मैरिको और जीएसके फार्मा अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
  2. टाटा मोटर्स – कंपनी ने मंगलवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलीडेटेड नेट लॉस 307.26 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का नेट लॉस 187.7 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी घटकर 53,530 करोड़ रुपए हो गया है।
  3. भारती एयरटेल– दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 763 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 23,405 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू 22% बढ़कर 25,785 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी का कहना है कि ज्यादा टैरिफ और रिमोट वर्किंग के कारण डेटा की खपत बढ़ने से रेवेन्यू में उछाल आया है।
  4. आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल- CAIT ने आदित्य बिड़ला फैशन और फ्लिपकार्ट के बीच डील की योजना पर आपत्ति जताई है। इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित डील सरकार की FDI नीति का उल्लंघन करता है। इससे पहले ABFRL ने कंपनी में फ्लिपकार्ट को 7.8% हिस्सेदारी को जारी करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।
  5. अमारा राजा बैटरीज – दूसरी तिमाही में ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरी निर्माता कंपनी अमारा राजा बैटरीज के मुनाफे में 8% की गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 201 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 219 करोड़ रुपए थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.80% की गिरावट के साथ 222.19 अंक नीचे 27,463.20 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 0.30% गिरावट के साथ 10.29 पॉइंट नीचे 3,390.68 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.82% बढ़त के साथ 94.43 अंक ऊपर 11,599.00 पर बंद हुआ था।