मुंबई। भारतीय जनता पार्टी लीडर सुब्रमण्यन स्वामी सुशांत राजपूत को न्याय दिलाने के लिए शुरुआत से ही कोशिश कर रहे हैं। स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखा था कि वह सुशांत केस में AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट का रिव्यू चाहते हैं। अब उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की तरफ से अगर कोई जवाब नहीं आया तो वह कोर्ट जा सकते हैं।
सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया है, अगर सुशांत की ऑटोप्सी में डॉक्टर सुधीर गुप्ता की स्पेशल कमिटी के नतीजे के रिव्यू की मांग पर प्रधानमंत्री की तरफ से जवाब नहीं मिला तो मेरे पास पीआईएल फाइल करने का अधिकार है। आर्टिकल 19 और 21 के तहत मुझे जानने का हक है कि सुशांत की जान कैसे गई। स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे लेटर डॉक्टर सुधीर गुप्ती की फाइनल रिपोर्ट में कमियों के बारे में बात की थी।
AIIMS की रिपोर्ट से परिवार नहीं है संतुष्ट
एम्स पैनल ने सुशांत केस में मर्डर होने की संभवाना को खारिज कर दिया था। वहीं सुशांत के परिवार के वकील का दावा था कि डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने सुशांत की तस्वीरें देखकर कहा था कि यह 200 फीसदी हत्या का मामला है। परिवार रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है और फिर से जांच चाहता है।