नई दिल्ली। टेक ब्रैंड LG की ओर से इसके स्विवल स्क्रीन वाले खास डिवाइस LG Wing को भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और ऑफिशल इनवाइट्स भेजे जा रहे हैं। साउथ कोरियन कंपनी अपना बेहद खास फोन पिछले महीने ग्लोबली लेकर आई है और 28 अक्टूबर को यह भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इनवाइट पर #ExploretheNew लिखा है और किसी फोन का नाम कंपनी ने मेंशन नहीं किया है, हालांकि इसके पीछे दिख रहे शैडो में LG Wing का डिजाइन टीज किया गया है। फोन बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आया है और ऐसा फोन पहले कभी नहीं देखा गया।
LG सोशल चैनल्स पर भी LG Wing को टीज कर रहा है। पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च हुआ नया फोन कंपनी की ‘एक्सप्लोर सीरीज’ का हिस्सा है, जिसमें कंपनी ट्रडिशनल स्मार्टफोन्स से हटकर नया ट्राई करने की कोशिश करेगी। यह पूरी तरह नए और अनोखे डिजाइन के साथ आता है। इस डिवाइस में दो स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें से एक को 90 डिग्री पर घुमाया जा सकता है। खास बात यह है कि अगर आप मेन स्क्रीन को ना घुमाएं तो किसी दूसरे सामान्य फोन की तरह इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बाकी स्मार्टफोन्स जैसा ही दिखता है।
260 ग्राम है LG Wing का वजन
दो स्क्रीन्स होने के चलते डिवाइस की मोटाई जरूर बढ़ जाती है लेकिन इसकी दूसरी स्क्रीन बहुत काम की है। 260 ग्राम वजन वाले इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 6.8 इंच कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले Full HD+ रेजॉलूशन के साथ मिलता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 का दिया गया है। वहीं, मेन डिस्प्ले के नीचे दिया गया सेकेंडरी डिस्प्ले 3.9 इंच का G-OLED पैनल वाला डिस्प्ले है। यह भी Full HD+ रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 1.15:1 है। एक खास मकैनिज्म की मदद से मेन स्क्रीन को रोटेट किया जा सकता है और दूसरा चौकोर डिस्प्ले दिखने लगता है।
32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा
LG Wing में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ दिया गया है। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला LG का पहला फोन है। 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के अलावा रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप चौकोर मॉड्यूल में दिया गया है। सेटअप में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रालाइड कैमरा दिया गया है। कंपनी की मानें तो डिवाइस का डिस्प्ले खास मकैनिज्म के साथ 200,000 बार तक रोटेट किया जा सकता है और सेकेंडरी डिस्प्ले पर खास पॉली-ऑक्सी-मेथलीन (POM) कोटिंग दी गई है।