स्पीकर बिरला की बेटी अंजलि अपने बचपन के मित्र के साथ परिणय सूत्र में बंधी

0
19

कोटा। Anjali- Aneesh wedding: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि भी मंगलवार को अपने बचपन के दोस्त अनीस राजानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। बुधवार को आयोजित आशीर्वाद समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा और मध्प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत बड़ी संख्या में वीआईपी और सेलिब्रेटिज शामिल हुए।

अंजलि और अनीस की शादी का यह आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया। इस आयोजन में अतिथियों ने जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। विवाह की रस्में जीएमए टाउनशिप, चम्बल रिवर फ्रंट में हुई। नवदंपती को आर्शीवाद देने कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी व सेलिब्रिटी कोटा पहुंचे थे।

ओम बिरला को दो बेटियां हैं, जिसमें अंजलि बिरला छोटी बेटी है। अंजलि बिरला ने अपने फ्रेंड बिजनेसमैन अनीस राजानी के साथ सात फेरे लिए हैं। अंजलि बिरला दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2019 में यूपीएसएसी क्लीयर किया था। उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं। वहीं, अनीस कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।

अनीश राजानी का परिवार एडिबल ऑयल के बिजनेस से जुड़ा हैं। ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश स्कूल में साथ पढ़ा करते थे। तभी से दोनों की दोस्ती है। यह दोस्ती आगे चल कर प्यार में बदली और अब रिश्तेदारी में। दोनों परिवार की रजामंदी से ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश राजानी की शादी हुई।

ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी वर्तमान में 5 कंपनियों से जुड़े हैं। ये कंपनियां है- रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड। अनीश इन सभी कंपनियों के निदेशक हैं।