कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा एवं ब्यावर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्ट्रेटेजी टू पास लिमिटेड इंसोल्वेंसी एग्जामिनेशन एवं अपॉरचुनिटी फॉर प्रोफेशनल्स इन आईबीसी 2016 पर वेबिनार आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता सीएमए जे. के.बुद्धिराजा ने 30/09/2020 को नोटिफाइड सेलेबस जो 01/01/2021 से लागू होगा को एवं वर्तमान सेलेबस के बारे में बताया। उन्होंने सिलेबस में चेंजेज एवं एसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, परीक्षा सेंटर, स्टडी मटेरियल, तैयारी के टिप्स को विस्तार से बताया। साथ ही आईबीसी-2016 में प्रोफेशनलस एवं नॉन प्रोफेशनलस एवं सपोर्ट स्टाफ की अपॉर्च्युनिटी के बारे मे बताया।
कार्येक्रम संयोजक सीएमए एस.एन.मित्तल ने बताया कि प्रोग्राम में चीफ गेस्ट सीएमए (डॉ) एस. के. गुप्ता (सीईओ – इंसोल्वेंसी प्रोफेशनल एजेंसी, आईसीएआई)थे। गेस्ट ऑफ ऑनर टैक्स बार एसोसिएशन, कोटा के प्रेसीडेंट, एडवोकेट राजकुमार विजय एवं श्री सीमेंट लिमिटेड, ब्यावर के डीजीएम(टैक्सेशन) सीए मनोहर भंडारी थे।
कार्येक्रम की वेलकम स्पीच सीएमए कोटा चैप्टर के चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल एवं ब्यावर चैप्टर चेयरमैन सीएमए रूपेश कोठरी ने दी तथा सभी अथितियों एवं प्रतिभागियों का सम्मान किया। सीएमए कोटा चैप्टर के सीएमए तपेश माथुर (वाइस चेयरमैन), सुरेंद्र गुप्ता(ट्रेजरार), मुकुट सोंखिया, सत्यवान शर्मा, अशोक जेथेलिया(सेक्रेटरी) एवं ब्यावर चैप्टर के सचिव मितेश चोपड़ा,मनीष जैन , प्रकाश कोठारी, मनदीप सिंह (सयुक्त सचिव), ज्योति सारदा (ट्रेजरार)अदिति गौड़ ने सभी अतिथियों एवं वक्ता का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि सीएमए (डॉ.) एस.के. गुप्ता ने भी रीडिंग मटेरियल एवं इस कोर्स की प्रोफेशनल्स को अपॉर्च्युनिटी के बारे में बताया। कार्य्रकम के अंत मे सीएमए कोटा चैप्टर की प्रोफेशनल डवलोपमेन्ट कमिटी के चेयरमैन एवं कार्य्रकम संयोजक सीएमए एस.एन. मित्तल ने सभी पार्टिसिपेंट्स, अतिथियों, टेक्निकल टीम के सीएमए जतिन , कोटा एवं ब्यावर चैप्टर के सभी टीम मेम्बेर्स को कार्येक्रम की सफलता के साथ धन्यवाद पारित किया।