APL Cricket: अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 22 को, ब्रोशर का विमोचन

0
40

कोटा। APL Cricket Match: अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी संस्था कोटा एवम अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन कोटा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता अग्रवाल प्रीमियर लीग 22 दिसम्बर को जेके पेवेलियन नयापुरा स्टेडियम में आयोजित होगा।

कार्यक्रम संयोजक संजय गोयल, मयंक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग के ब्रोशर का विमोचन समाज सेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला व अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल ने किया।

इस अवसर पर सन्दीप अग्रवाल व हेमराज जिंदल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई नई प्रतिभाएं आती हैं। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन में 4 टीमें रहेगी। जिनमें 15-15 ओवर का मैच होगा।

इस अवसर पर संरक्षक जगदीश अग्रवाल प्रोपर्टी, डॉ. आरके राजवंशी, महामंत्री हनुमान गुप्ता, सुनील नीमोदीया, महिला अध्यक्ष रूचि अग्रवाल, युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुमीत जैन, सुनीता गर्ग, सुरेश सिंघल, महेंद्र गर्ग, द्रोपदी सिंघल, मनीष गोयल आदि उपस्थित थे।