नई दिल्ली। iPhone 16 के लॉन्च के बाद, ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 15 Pro Max को बंद कर दिया था। हालांकि, यह हाई-परफॉर्मेंस आईफोन मॉडल अभी भी Amazon पर मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह आईफोन मॉडल बड़े डिस्काउंट के साथ हजारों रुपये कम में मिल रहा है।
अपने बेहतरीन फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए पॉपुलर आईफोन 15 प्रो मैक्स बाजार में अभी भी सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन में से एक है। बता दें कि, लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये थी लेकिन अब यह अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। अगर आप भी हजारों रुपये कम में एक जबर्दस्त आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह एक बेस्ट डील हो सकती है।
लॉन्च के समय, iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये थी। यह फोन के 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत है। इस समय, अमेजन पर iPhone 15 Pro Max (256 GB) – White Titanium कलर वेरिएंट केवल 1,15,900 रुपये में मिल रहा है।अमेजन पर यह अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 44,000 रुपये कम में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर Phone 15 Pro Max (256 GB) – Natural Titanium वेरिएंट 1,23,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अमेजन से खरीदी करने ज्यादा फायदा हो रहा है।
स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 प्रो मैक्स एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो GSM, CDMA, HSPA, EVDO, LTE और 5G सहित एडवांस नेटवर्क टेक्नोलॉजीज का सपोर्ट करता है। इसमें टाइटेनियम फ्रेम के साथ एक ग्लास फ्रंट और बैक (कॉर्निंग द्वारा बनाया गया) वाला मजबूत डिजाइन है। यह IP68 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ फोन है। कंपनी का दावा है कि इसे 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें 6.7 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10, डॉल्बी विजन और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें 1290×2796 पिक्सेल का शार्प रिजॉल्यूशन है, जो सिरेमिक शील्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड है। 3nm प्रोसेस पर बने Apple A17 Pro चिपसेट से लैस, यह फोन हेक्सा-कोर सीपीयू और 6-कोर ऐप्पल जीपीयू के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। यह बॉक्स से बाहर iOS 17 चलाता है और iOS 18.1 के लिए एलिजिबल है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 256GB से लेकर 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है, जिसमें तेज NVMe स्टोरेज तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सेल वाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 12 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं, जो डेप्थ के लिए TOF 3D LiDAR स्कैनर के साथ आता है।
फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 12 मेगापिक्सेल वाइड सेंसर है, जो हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए परफेक्ट है। यह आईफोन मॉडल वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3 और अल्ट्रा वाइडबैंड तकनीक को सपोर्ट करता है। यह वायरलेस मैगसेफ या Qi2 चार्जिंग के साथ तेजी से चार्ज होता है।