कोटा। जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद जाेसा काउंसलिंग जारी है। फर्स्ट सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपाेर्टिंग का समय मंगलवार दाेपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया है। फर्स्ट राउंड सीट आवंटन के बाद ओपन कैटेगरी की जेंडर न्यूट्रल पूल काेटे से आईआईटी मुंबई की क्लोजिंग रैंक 5700 रही है। फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक 10,859 रही है।
सेकंड राउंड का सीट आवंटन 21 अक्टूबर शाम 5 बजे और प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद भरी एवं खाली सीटों की डिटेल सुबह 10 बजे जारी हाेगी। जिन स्टूडेंट्स काे सेकंड राउंड में पहली बार काॅलेज सीट आवंटित होंगी। उन्हें सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 अक्टूबर शाम 5 बजे करनी होगी।
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें फर्स्ट राउंड सीट आवंटन के बाद अपलोड किए दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर क्वेरी आई है। उन्हें 20 अक्टूबर रात 8 बजे तक उस क्वेरी का रिस्पांस करना होगा। जिन स्टूडेंट्स को प्रथम राउंड में सीट मिली है और ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान फ्लाेट व स्लाइड विकल्प को चुना है। वे आगे जाना चाहते हैं तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स को प्रत्येक राउंड के सीट आवंटन के बाद काउंसलिंग के विकल्प बदलने का मौका मिलेगा।
![](https://i0.wp.com/lendennews.com/wp-content/uploads/2020/10/Joint-Seat-Allocation-Authority.jpg?resize=655%2C490&ssl=1)
पहले राउंड में क्लोजिंग रैंक
पहले राउंड की सीट आवंटन के बाद ओपन कैटेगरी में जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटी मुंबई की क्लोजिंग रैंक 5700, दिल्ली की 5886, कानपुर की 8601, मद्रास की 8391, खड़गपुर की 10 हजार 358, रुड़की की 10499, गुवाहाटी की 7 हजार 943 रही। इसके विपरीत आईआईटी की फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक मुंबई की 10,859, दिल्ली की 11,568, कानपुर की 15,526, मद्रास की 11,474, खड़गपुर की 18,150, रुड़की की 16,267, गुवाहाटी की 13,137 रैंक रही है।