Stock Market: सेंसेक्स 305 अंक उछलकर 80415 पर खुला और निफ्टी 23300 के पार

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत अच्छी रही। सेंसेक्स 305 अंकों की उछाल के साथ 80415 पर खुला। जबकि, निफ्टी ने शुरुआत तेजी के शतक से की। निफ्टी 121 अंकों की उछाल के साथ 23343 पर खुला। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में वृद्धि से बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद भाव के मुकाबले 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,415.47 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी तेजी के साथ 24,343.30 अंक पर खुला जबकि सोमवार को यह 24,221.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इन्फोसिस (Infosys) का शेयर शुरूआती कारोबार में 2% से ज्यादा चढ़ गया। इसके अलावा टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, मारुति, TCS के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, अल्ट्रा सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही सनफार्मा, एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1,961.32 अंकों या 2.54 फीसद की तेजी के साथ 80,109.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 314.65 अंकों या 1.32 फीसद की तेजी के साथ 24,221.90 पर बंद हुआ।

वॉल स्ट्रीट का हाल
अमेरिकी शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को हाई लेवल पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 439.02 अंक या 0.99% बढ़कर 44,735.53 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 17.81 अंक या 0.30% ऊपर 5,987.15 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 51.50 अंक या 0.27% चढ़कर 19,055.15 अंक पर बंद हुआ।