सेंसेक्स 600.87 अंक उछल कर 39,574 के ऊपर बंद

0
541

मुंबई।हफ्ते में कारोबार के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 600.87 अंक ऊपर 39,574.57 पर और निफ्टी 159.05 अंक ऊपर 11,662.40 पर बंद हुआ। बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक इंडेक्स 482 अंक ऊपर 22,853 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में टाटा मोटर्स खबरों के चलते 7% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एचडीएफसी का शेयर भी 7% ऊपर बंद हुआ है। जबकि आज आईटी, मेटल और एफएमसीजी स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिला। ब्रिटानिया, कोल इंडिया और विप्रो के शेयर में 1-1 फीसदी की गिरावट रही। सुबहबीएसई 362.64 अंक ऊपर 39,336.34 पर और निफ्टी 100.1 अंक ऊपर 11,603.45 के स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
टाटा मोटर्स144.257.73
एचडीएफसी1,920.007.56
अदानी पोर्ट362.703.53
महिंद्रा एंड महिंद्रा628.153.48
इंडसइंड बैंक621.553.32

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
ब्रिटानिया3,772.001.53
कोल इंडिया116.851.31
विप्रो329.701.27
हिंडाल्को176.851.23
टाटा स्टील377.851.16

बीएसई पर करीब 52% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,862 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,509 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,188 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 153 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 62 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 314 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 234 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा