नई दिल्ली। Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन A72 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 720 5G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे कई धांसू फीचर दिए गए हैं। फोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1899 युआन (करीब 20,200 रुपये) है। उम्मीद है कि ओप्पो का यह फोन भारत में भी जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल आइए जानते है ओप्पो A72 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में
ओप्पो A72 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 8जीबी के LPDDR4x RAM के साथ डाइमैनसिटी 720 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 128जीबी की इंटरनल मेमरी मिलती है।
ओप्पो A72 5G
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,040mAh की बैटरी दी गई है को 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग से साथ आती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट लेंस दिया गया है।
ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 मिलता है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट करता है। बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।
ओप्पो का यह मिड-रेंज फोन तीन कलर ऑप्शन-ब्लैक, नियॉन और ऑक्सिजन वॉइलेट में लॉन्च किया गया है। चीन में फोन की पहली से ल 31 जुलाई को है। फोन को दुनिया के बाकी देशों में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।