दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी हुए सस्ते, जानिए आज के भाव

0
529

नई दिल्ली। गुरुवार को सोना 32 रुपये और चांदी 124 रुपये सस्ती हो गई। राजधानी दिल्ली में सोना 32 रुपया सस्ता होकर 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। उसी तरह चांदी 124 रुपये गिरकर 53,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज ने दी है।

बुधवार को सोना पचास हजार के पार बंद हुआ था। उसकी कीमत 50,018 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत 53,934 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इंटरनैशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। उसी तरह सिल्वर फ्लैट 19.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

सोना वायदा में गिरावट
कोरोना वैक्सीन की आहट की खबर से गोल्ड फ्यूचर में गिरावट दर्ज की गई। MCX पर शाम 7 बजे अगस्त डिलिवरी वाला सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 49001 रुपये प्रति दस ग्राम, अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 49134 रुपये प्रति दस ग्राम और दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 120 रुपये की गिरावट के साथ 49300 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

सिल्वर फ्यूचर में गिरावट
MCX पर शाम 7 बजे सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 247 रुपये की गिरावट के साथ 52811 रुपये, दिसंबर डिलिवरी चांदी 114 रुपये की गिरावट के साथ 53991 रुपये और मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी 385 रुपये की गिरावट के साथ 54867 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।